Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 19:24

दाम्बुला : कप्तान विजय जोल की 173 रन की जबर्दस्त पारी से भारत ने आज यहां अपनी पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करके श्रीलंका को शुरू में ही एक झटका देकर अंडर-19 युवा ‘टेस्ट’ मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। भारत की अंडर-19 टीम ने इस चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 503 रन बनाकर समाप्त घोषित की। श्रीलंका ने इसके जवाब में खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी समाप्त होने तक 16 ओवर में एक विकेट पर 24 रन बनाये थे।
जोल ने सुबह अपनी पारी 129 रन से आगे बढ़ायी तथा दूसरे दिन के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 270 गेंदों की अपनी पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाये। उन्होंने संजू सैमसन (89) के साथ तीसरे विकेट के लिये 200 रन की साझेदारी की। श्रेयास अय्यर ने भी आज 65 रन की आकषर्क पारी खेली। भारत ने दो विकेट पर 333 रन से आगे खेलते हुए दिन के छठे ओवर में ही सैमसन का विकेट गंवा दिया था। उन्होंने मध्यम गति के गेंदबाज चमिका करूणारत्ने की गेंद पर विकेटकीपर कौशल मेंडिस को कैच थमाया। सैमसन की 162 गेंद की पारी में 14 चौके शामिल हैं।
जोल से सुबह कुछ आकषर्क शाट लगाये और लग रहा था कि वह दोहरा शतक पूरा कर लेंगे लेकिन करूणारत्ने की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाने से वह यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाये। करूणारत्ने श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 94 रन देकर चार विकेट लिये।
श्रीलंका के बल्लेबाजों को भारत के मध्यम गति के गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिये जूझना पड़ा। बायें हाथ के गेंदबाज चमा मिलिंद ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की जबकि उनके साथ नयी गेंद संभालने वाले अतुल सिंह ने अपने चौथे ओवर में कप्तान कौशल मेंडिस (6) को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को पहली सफलता दिलायी।
दिन का खेल समाप्त होने के समय हसन दुमिंदु दस रन पर और कविंदु कुलशेखरा पांच रन पर खेल रहे थे। दुमिंदु ने अब तक 58 गेंद खेली हैं और एक चौका लगाया है।
संक्षिप्त स्कोरः- भारत अंडर-19 पहली पारी 127 ओवर में सात विकेट पर समाप्त घोषित, 503 रन। विजय जोल 173, संजू सैमसन 89, अखिल हरवादकर 71, श्रेयास अय्यर 65, शुभम खजूरिया 52, चमिका करूणारत्ने 94 रन देकर चार विकेट
श्रीलंका पहली पारी, एक विकेट पर 24 रन। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 19:24