अंडर-19 वर्ल्ड कप में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है

अंडर-19 वर्ल्ड कप में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है

अंडर-19 वर्ल्ड कप में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपने खिलाड़ियों पर गर्व हैटाउंसविल (आस्ट्रेलिया) : आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत से हारने के बावजूद आस्ट्रेलिया के कप्तान विलियम बोसिस्टो ने कहा है कि उन्हें अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है। रविवार को टॉनी आयरलैंड स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीसरी बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया था।

एक वेबसाइट ने बोसिस्टो के हवाले से लिखा है, निश्चितरूप से हम यहां जीतने के लिए आए थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मुझे टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है। आज हमारा दिन नहीं था, लेकिन हमने पिछले दो और तीन सप्ताह बेहतरीन क्रिकेट खेले हैं। फाइनल में बोसिस्टो ने नाबाद 87 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 225 रन बनाए थे।

वेबसाइट के मुताबिक बोस्टिो ने कहा, पहले हमने सोचा था यहां 200-210 का कुल स्कोर अच्छा होगा और हम 225 रन बनाकर खुश थे। पहले जो हमने सोचा था यह स्कोर उससे अधिक था। इसलिए हम इस लक्ष्य की रक्षा करने को लेकर आश्वस्त थे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत नहीं था।

उल्लेखनीय है कि बोसिस्टो ने इस टूर्नामेंट में कुल छह मैच खेले, जिनमें उन्होंने 276.00 की औसत से कुल 276 रन बनाए थे, जिनमें नाबाद 87 रन उनका व्यक्तिगत उच्च स्कोर रहा। इस दौरान वह पांच बार नाबाद रहते हुए दो अर्धशतक लगाए। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 11:19

comments powered by Disqus