अंडर-19 विश्व कप में भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज से

अंडर-19 विश्व कप में भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज से

अंडर-19 विश्व कप में भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज सेटाउन्सविले (ऑस्ट्रेलिया) : भारत आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अपना पहला मैच रविवार को वेस्टइंडीज से खेलेगा जबकि तीन बार का चैंपियन आस्ट्रेलिया कल उद्घाटन मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगा। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने 2000 और 2008 में खिताब जीता था जबकि 2006 में वह फाइनल में पहुंचने में सफल रहा था।

भारतीय कप्तान उन्मुक्त चंद ने कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, ‘टीम बहुत अच्छी तरह से तैयार है। हमने पिछले कुछ महीनों में तीन टूर्नामेंट खेले हैं। भारत में चार देशों का टूर्नामेंट, आस्ट्रेलिया में एक और टूर्नामेंट तथा मलेशिया में एशिया कप। हमने पहले दो टूर्नामेंट जीते और तीसरे में संयुक्त विजेता रहे।’ उन्मुक्त ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ खेलने का अनुभव है और हमारा मनोबल काफी ऊंचा है। हमारी निगाहें अब विश्व कप पर हैं और उम्मीद है कि हम 2000 और 2008 की तरह खिताब जीतने में सफल रहेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘चुनौती आसान नहीं है क्योंकि यहां काफी अच्छी टीमें भाग ले रही है। हालांकि हम हाल में अप्रैल 2012 में आस्ट्रेलिया में खेले थे और इसका हमें फायदा मिलेगा। हमें आस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 14:21

comments powered by Disqus