Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 21:39

दुबई : ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को अंडर -19 विश्व कप का काफी फायदा मिला क्योंकि उनके अलावा देश के कई चोटी के खिलाड़ी जैसे वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और विराट कोहली इन्हीं टूर्नामेंट से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमके।
ऑस्ट्रेलिया में 11 दिन बाद होने वाले अंडर-19 विश्व कप से पहले हरभजन ने कहा, भारत भाग्यशाली रहा कि उसे आईसीसी अंडर-19 विश्व कप से कुछ प्रतिभाशाली क्रिकेटर मिले।
दक्षिण अफ्रीका में 1998 में खेले गये अंडर-19 विश्व कप में खेलने वाले हरभजन ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी हम इस टूर्नामेंट से कुछ अच्छे क्रिकेटर हासिल करने में सफल रहेंगे।
कौन जानता है कि भारत अंडर-19 टीम का कोई सदस्य विश्व कप 2015 में भारत की सीनियर टीम का प्रमुख सदस्य हो। इस टूर्नामेंट का क्रिकेट विशेषकर भारतीय क्रिकेट के लिये काफी महत्व है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 21:39