अंडर-23 एसीसी एमर्जिंग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पाक से भिड़ेगा भारत

अंडर-23 एसीसी एमर्जिंग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पाक से भिड़ेगा भारत

सिंगापुर : सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय अंडर 23 टीम कल यहां एसीसी एमर्जिंग ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान अंडर 23 टीम से भिड़ेगी, जिससे जूनियर स्तर पर भी क्रिकेट का चिर परिचित द्वंद्व देखने को मिलेगा। दोनों टीमें अपनी तीसरे दर्जे की अंडर 23 टीम (भारत ए इस समय दक्षिण अफ्रीका में खेल रही है) उतार रही है। लेकिन भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत में दोनों टीमों के उदीयमान खिलाड़ी बड़े मंच पर अपना शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

सभी की निगाहें प्रतिभाशाली उन्मुक्त चंद पर लगी होंगी क्योंकि दिल्ली का यह खिलाड़ी जरूरत के समय काफी रन जुटाने के लिये मशहूर है, जैसे उन्होंने अंडर 19 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाये थे। वह सेमीफाइनल मुकाबले में रन नहीं बना सके थे, जिससे कल वह इसकी भी भरपायी करना चाहेंगे।

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और गुजरात के मनप्रीत जुनेजा ने भी उपयोगी रन जुटाये हैं लेकिन वे स्कोरिंग गति को बढ़ाने में असफल रहे। कप्तान यादव की विफलता से भी भारतीय टीम प्रभावित हुई क्योंकि टूर्नामेंट में उन्होंने केवल नेपाल के खिलाफ ही 65 रन की पारी खेली थी।

फाइनल मुकाबला कलांग क्रिकेट मैदान पर खेला जायेगा, जिस पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में कमजोर संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 200 रन का स्कोर ही बना सकी थी। लेकिन स्पिनर अक्षर पटेल (चार विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी कर भारत की 46 रन की जीत सुनिश्चित की। पाकिस्तान ने कड़े सेमीफाइनल में श्रीलंका अंडर 23 टीम को एक विकेट से पराजित किया था। पाकिस्तान के स्पिनर रजा हसन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे जो सीनियर राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान के भी अच्छा करने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 24, 2013, 18:59

comments powered by Disqus