अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खलेगी लक्ष्मण की कमी: जयवर्धने

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खलेगी लक्ष्मण की कमी: जयवर्धने

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खलेगी लक्ष्मण की कमी: जयवर्धनेकोलंबो : श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की तारीफ करते हुए कहा कि विश्व क्रिकेट को उनकी कमी खलेगी । जयवर्धने ने श्रीलंका प्रीमियर लीग से इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा, लक्ष्मण हमारे दौर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक था और विश्व क्रिकेट को उसकी कमी खलेगी । उसने भारतीय क्रिकेट की कामयाबी में काफी योगदान दिया है।

उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि किन हालात में उसने संन्यास लिया लेकिन आखिर में हर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को यह फैसला लेना है । उसने सोचा होगा कि उसके लिये यह सही समय है। राहुल द्रविड़ ने भी संन्यास का फैसला लेकर सभी को चौका दिया था । वीवीएस ने भी भविष्य के बारे में कुछ सोच रखा होगा। वायम्बा युनाइटेड के कप्तान ने कहा, लेकिन एक क्रिकेटर के रूप में उसकी उपलब्धियों को अनदेखा नहीं किया जा सकता । वह एक बेहतरीन इंसान भी है।

श्रीलंका क्रिकेट लीग में वायम्बा के प्रदर्शन से खुश जयवर्धने ने कहा, हमें पता है कि यह लीग अभी छोटी है लेकिन भविष्य में बड़ी होगी । पहले साल में जिस तरह से इसका आयोजन हुआ है, मैं बहुत खुश हूं। भारत को आईपीएल से युवा क्रिकेटर मिले है और श्रीलंका के लिये यह काम श्रीलंका प्रीमियर लीग करेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 11:52

comments powered by Disqus