Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 11:21

लंदन : मेलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने मंगलवार को 2000 संहिता का पांचवां संस्करण जारी किया जिसमें क्रिकेट के नियमों में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। इसमें सबसे अहम नया नो-बॉल नियम है जो कल (मंगलवार) से प्रभावी हो गया। आईसीसी के खेलने के हालात से संबंधित नियम 24.6 के मुताबिक अब से अगर गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज अपने छोर पर विकेट गिरा देता है तो यह नो-बाल हो जाएगी।
एमसीसी समिति ने घोषणा की कि नियमों में इस साल फरवरी में बदलाव किया गया था और आईसीसी अंतरराष्ट्रीय सत्र के दौरान इसे ट्रायल के रूप में इस्तेमाल कर चुका है। नियमों में जो अन्य बदलाव किए गए हैं उनमें ‘हैंडल द बॉल’ को सिर्फ स्ट्राइकर तक सीमित करना शामिल है। जब वह गेंद खेल रहा हो या इसके तुरंत बाद की स्थिति। अन्य मामलों में किसी भी बल्लेबाज को क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया जाएगा। एमसीसी ने कुछ नए एनिमेशन भी जारी किए जिससे कि युवा खिलाड़ी और प्रशंसक क्रिकेट के नियमों को अधिक बेहतर तरीके से समझ सकें। इन एनिमेशन को अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में जारी किया गया है। इसमें पगबाधा और नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने के एनिमेशन शामिल हैं। एमसीसी ने पहली बार नियमों को समझाने के लिए एनिमेशन का सहारा लिया है।
नियमों में प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैः-1- नोबाल के नये नियम (24 . 6) के अनुसार यदि गेंदबाज गेंदबाजी करते समय अपने छोर का विकेट उखाड़ देता है तो उसे नो-बॉल करार दिया जाएगा।
2 - रनर के साथ खेलने वाला बल्लेबाज यदि नो-बॉल पर स्टंप आउट होता है तो उसे आउट नहीं दिया जाएगा। पहले उसे रन आउट दिया जाता था।
3 - बल्लेबाज जब हैंडल्ड द बॉल आउट हो सकता है उस समयावधि को सीमित कर दिया है। अब बल्लेबाज जब गेंद खेल रहा हो या उसके तुरंत बाद ही इस तरह से आउट दिया जाएगा। जैसे कि वह अपने विकेट का बचाव कर रहा। केवल स्ट्राइकर ही इस तरह से आउट दिया जा सकता है। किसी भी बल्लेबाज द्वारा गेंद पर हाथ लगाने की अन्य कोई भी घटना आब्स्ट्रिक्टिंग द फील्ड माना जाएगा।
4 - हिट द बॉल ट्वाइस, अब नियमों के तहत अपना विकेट बचाने के लिये दूसरी बार गेंद को मारने पर रन बनाना संभव नहीं होगा। पहले ऐसी स्थिति में ओवरथ्रो होने पर रन बनाये जा सकते थे लेकिन रन बनाने का यह विकल्प अब पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।
5 - मैदान पर अभ्यास, खिलाड़ियों को अब अपना हाथ खोलने के लिए क्षेत्ररक्षक को गेंदबाजी करने की अनुमति होगी। इससे समय की बर्बादी नहीं होनी चाहिए और ऐसा गेंद को खराब करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 11:16