अंतरराष्ट्रीय टेनिस में सोमदेव की वापसी साहस भरा: मैकेन

अंतरराष्ट्रीय टेनिस में सोमदेव की वापसी साहस भरा: मैकेन

अंतरराष्ट्रीय टेनिस में सोमदेव की वापसी साहस भरा: मैकेन नई दिल्ली : स्टार टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन के कोच स्काट मैकेन ने कहा कि इस खिलाड़ी का कंधे की सर्जरी के बाद छह महीने के भीतर प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करना किसी भी एथलीट के लिए साहस भरा काम है। उन्हें यह भी लगता है कि यह भारतीय जल्दी ही शीर्ष 100 में वापसी कर लेगा।

सोमदेव को सर्जरी और रिहैबिलिटेशन के बाद अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए तीन महीने और सात टूर्नामेंट लगे। उनका रिहैबिलिटेशन अब भी जारी है।

उन्होंने जुलाई में लंदन ओलंपिक में वापसी की थी, तब से उन्हें छह टूर्नामेंट में पहले राउंड में हार का मुंह देखना पड़ा। सोमदेव ने इसके बाद पिछले महीने अमेरिका में चालरेट्सविले चैलेंजर टूर्नामेंट में दो मैच जीते।

मैकेन ने कहा,‘सोमदेव अपनी वापसी के कार्यक्रम से बहुत आगे है। यह उनका साहस दिखाता है कि वह टूर्नामेंट में वापसी के लिए तैयार है।’

उन्होंने कहा,‘शोध और चिकित्सकीय टीम के अनुसार कोई भी एथलीट इस तरह की सर्जरी कराता है तो उसे पूरी तरह उबरने के लिए एक साल से ज्यादा का समय लगता है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 17:03

comments powered by Disqus