अंतिम टेस्ट, प्रतिष्ठा बचाने उतरेगा भारत - Zee News हिंदी

अंतिम टेस्ट, प्रतिष्ठा बचाने उतरेगा भारत

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले तीन टेस्ट में शिकस्त के साथ पहले ही श्रृंखला गंवा चुकी भारतीय टीम मंगलवार  से शुरू हो रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को वाइटवाश से रोकने और अपना सम्मान बचाने के इरादे के साथ उतरेगी।

 

पिछले हफ्ते वाका में पारी और 37 रन की शर्मनाक हार के साथ भारत पहले ही बार्डर-गावस्कर ट्राफी गंवा चुका है और टीम के शीर्ष खिलाड़ियों की क्षमता पर सवालिया निशान लग गया है। टीम इंडिया अब अंतिम टेस्ट में अपने खोए गौरव को दोबारा हासिल करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी अब तक नयी गेंद के खिलाफ प्रभावी तकनीक दिखाने में नाकाम रही है और बड़ा स्कोर भी नहीं बना पाई है।

 

गंभीर ने कड़ी मेहनत की है और वह आफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को छोड़ने के लिए तैयार भी दिख रहे हैं लेकिन पुरानी आदत के कारण कई बार बाहर जाती गेंदों पर बल्ला अड़ा रहे हैं जिसके कारण वह विकेट के पीछे कैच थमा रहे हैं। सहवाग आफ स्टंप से बाहर की ओर सीम होती गेंद का शिकार हुए हैं और अधिकांश बार उन्होंने भी विकेट के पीछे ही कैच थमाया है।

 

आस्ट्रेलियाई ने अपनी रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया है। गंभीर दो साल से अधिक समय से कोई शतक नहीं बना पाए हैं जबकि सहवाग ने लगभग एक साल से सैकड़ा नहीं जड़ा है। सहवाग और गंभीर के बीच इस श्रृंखला की सबसे बड़ी साझेदारी 24 रन की है। गंभीर ने मौजूदा श्रृंखला में अब तक एक अर्धशतक की मदद से 24 की औसत से रन बनाए हैं जबकि सहवाग का औसत केवल 19.66 रन प्रति पारी रहा है।

 

भारत को सबसे अधिक खामियाजा राहुल द्रविड़ की खराब फार्म का उठाना पड़ रहा है। ‘द वाल’ के नाम से मशहूर यह दिग्गज बल्लेबाज लय में नहीं है और अब टीम में उनकी उपयोगिता पर सवाल उठने लगे हैं। द्रविड़ मौजूदा श्रृंखला की छह पारियों में पांच बार बोल्ड हुए हैं जो संभवत: इस बात का संकेत है कि 163 टेस्ट खेलने वाले इस 39 वर्षीय बल्लेबाज पर उम्र हावी होने लगी है। भारत की ओर से अब तक सचिन तेंदुलकर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है लेकिन पर्थ के वाका की उछाल भरी पिच ने उन्हें भी काफी परेशान किया। वीवीएस लक्ष्मण अपना कैरियर बचाने के लिए खेल रहे हैं। लक्ष्मण के पास आफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों का कोई जवाब नहीं है और छह पारियों में सिर्फ 17 की औसत से 102 रन उनकी खराब फार्म का संकेत है। मेलबर्न और सिडनी की तुलनात्मक रूप से आसान पिचों पर नाकाम रहने के बाद विराट कोहली ने पर्थ में अपनी पारियों से आलोचकों का मुंह बंद किया है। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने पर्थ में अपने कौशल का अच्छा नजारा पेश किया और अब उसे एडिलेड में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

 

द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया में अपना एकमात्र शतक इसी मैदान पर जड़ा है जबकि उन्होंने 2003.04 में 233 रन की पारी खेली थी और भारत की जीत की नींव रखी थी। एडिलेड में द्रविड़ का औसत 93.75 का है। वीवीएस लक्ष्मण ने भी 2003-04 में इस मैदान पर 148 रन की पारी खेली थी।

 
हालांकि भारत  अगर इस मैच में ड्रा के इरादे से उतरेगा तो उसकी राह आसान नहीं होगी क्योंकि बल्लेबाजी के अनुकूल हालात के बावजूद यहां 14 बरस से अधिक समय में हुए पिछले 13 टेस्ट में से केवल दो बराबरी पर छूटे हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:

भारत- वीरेंद्र सहवाग :कप्तान, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, इशांत शर्मा, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, अभिमन्यु मिथुन, प्रज्ञान ओझा, रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा।

 

आस्ट्रेलिया- माइकल क्लार्क :कप्तान, एड कोवान, डेविड वार्नर, शान मार्श, रिकी पोंटिंग, माइकल हसी, ब्रेड हैडिन, पीटर सिडल, रेयान हैरिस, बेन हिलफेंहास और नाथन लियोन।
अंपायर- कुमार धर्मसेना :श्रीलंका  और अलीम दार :पाकिस्तान, मैच रैफरी- रंजन मदुगुले :श्रीलंका, समय : मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे शुरू होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 12:55

comments powered by Disqus