अंतिम स्थान से शुरूआत करेंगे कार्तिकेयन - Zee News हिंदी

अंतिम स्थान से शुरूआत करेंगे कार्तिकेयन

ग्रेटर नोएडा : नरेन कार्तिकेयन पर माइकल शुमाकर की कार के रास्ते में बाधा उत्पन्न करने के लिए पांच स्थान की पेनल्टी लगाई गई जिससे यह भारतीय ड्राइवर अपनी घरेलू इंडियन ग्रां.प्री की ग्रिड में कल 24 कारों के बीच 23वें स्थान से शुरूआत करेगा।

 

कार्तिकेयन 22वें स्थान पर रहे थे लेकिन पेनल्टी के बाद वह ग्रिड पर 23वें स्थान से शुरूआत करेंगे। भारतीय ड्राइवर पर पहले क्वालीफाइंग सत्र की घटना के लिए पेनल्टी लगाई गई जब शुमाकर संभवत: अपने सर्वश्रेष्ठ लैप की ओर बढ़ रहे थे लेकिन 10वें मोड़ पर कार्तिकेयन को जर्मनी के इस ड्राइवर का रास्ता रोकने का दोषी पाया गया।

 

यह फिया एफवन खेल नियम 2011 की धारा 31 . 7 का उल्लंघन है। कार्तिकेयन को अंतिम स्थान से शुरूआत करनी पड़ सकती थी लेकिन टीमो ग्लाक 107 प्रतिशत की जरूरत को पूरा नहीं कर सके जिसके कारण वर्जिन के इस ड्राइवर को अंतिम स्थान से शुरूआत करनी होगी।

 

कार्तिकेयन के साथी डेनियल रिकाडरे पर भी पांच स्थान पेनल्टी लगाई गई लेकिन क्वालीफाईंग रेस में में वह भारतीय ड्राइवर से एक स्थान आगे थे इसलिए ग्रिड पर 22वें स्थान से शुरूआत करेंगे। हिस्पानिया के इन दो ड्राइवरों के अलावा रेनाल्ट के विताली पेत्रोव पर भी पांच स्थान की पेनल्टी लगी और वह अपने 11वें क्वालीफाईंग स्थान की जगह 16वें स्थान से शुरूआत करेंगे। कोरिया में पिछली रेस में शुमाकर की कार से भिड़ने के कारण उन पर पांच स्थान की पेनल्टी लगी थी।

 

मैकलारेन के लुईस हैमिल्टन और सौबर के सर्जियो पेरेज पर भी पीले ध्वजों को नजरअंदाज करने के लिये कल तीन-तीन स्थान की पेनल्टी लगाई गई थी। पेरेज 20वें और हैमिल्टन पांचवें स्थान से शुरुआत करेंगे। इस तरह से पहली इंडियन ग्रां प्री में कुल पांच ड्राइवरों पर विभिन्न कारणों से पेनल्टी लगाई गई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 30, 2011, 11:20

comments powered by Disqus