अंपायर डिकी बर्ड बकिंघम पैलेस में सम्मानित - Zee News हिंदी

अंपायर डिकी बर्ड बकिंघम पैलेस में सम्मानित

 

लंदन : इंग्लैंड के महान अंपायर डिकी बर्ड को क्रिकेट और चैरिटी में असाधारण योगदान के लिये बकिंघम पैलेस में सम्मानित किया गया ।

 

इस 79 बरस के अंपायर को आर्डर ऑफ ब्रिटिश एंपायर प्रदान किया गया। प्रिंस चार्ल्स ने उन्हें एक समारोह में यह सम्मान प्रदान किया।

 

यॉर्कशर के रहने वाले बर्ड ने 1973 से 1996 के बीच 66 टेस्ट में अंपायरिंग की जो उस समय रिकॉर्ड था।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 12:33

comments powered by Disqus