अकरम और इंजमाम से मदद लेगा पीसीबी

अकरम और इंजमाम से मदद लेगा पीसीबी

अकरम और इंजमाम से मदद लेगा पीसीबीलाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी भारत और दक्षिण अफ्रीका दौरों के लिए राष्ट्रीय टीम को तैयार करने के मकसद से पूर्व कप्तानों वसीम अकरम और इंजमाम उल हक की मदद मांगी है।

पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने कहा कि दोनों दिग्गजों से संपर्क किया गया है और उनसे विशेष शिविर लगाने का अनुरोध भी किया गया है।

अशरफ ने कहा कि हम अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की मदद के लिये इन दोनों महान खिलाड़ियों की सेवायें लेना चाहते हैं। यह सिर्फ भारत और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये ही उन्हें तैयार नहीं करेगा बल्कि बेंच खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन में मदद भी मिलेगी।

पाकिस्तानी टीम 22 दिसंबर से भारत दौरे पर दो टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जायेगी जहां उसे अगले साल मार्च तक खेलना है।

अशरफ ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों की सेवायें लेने का फैसला कार्यकारी समन्वय समिति की बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि हमने वसीम और इंजमाम से बात की है और दोनों इसके लिये तैयार हो गए हैं। पीसीबी प्रमुख ने कहा कि इन शिविरों की तारीखों और अवधि का फैसला जल्दी ही किया जाएगा। यह घरेलू कैलेंडर और इन खिलाड़ियों की उपलब्धता पर निर्भर होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 11:48

comments powered by Disqus