अक्टूबर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे पोंटिंग

अक्टूबर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे पोंटिंग

अक्टूबर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे पोंटिंगलंदन : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और आधुनिक युग के महानतम बल्लेबाजों में से एक रिकी पोंटिंग अक्तूबर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे।

मुंबई इंडियन्स की ओर से चैम्पियन्स लीग टी-20 टूर्नामेंट पोंटिंग का अंतिम प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा।

तस्मानिया के इस 38 साल के क्रिकेटर ने पिछली गर्मियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

पोंटिंग का प्रतिनिधित्व करने वाली मार्केटिंग एजेंसी डाइनामिक स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र के विजेता मुंबई इंडियन्स के साथ चैम्पियन्स लीग इस क्रिकेटर का अंतिम टूर्नामेंट होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 09:04

comments powered by Disqus