अक्तूबर में फिर होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेटिया जंग

अक्तूबर में फिर होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेटिया जंग

अक्तूबर में फिर होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेटिया जंग नई दिल्ली : भारत इस साल अक्तूबर-नवंबर में सात एकदिवसीय मैचों और एक ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई ने आज इसकी घोषणा की। ऑस्ट्रेलियाई टीम का दौरा दस अक्तूबर में राजकोट में शुरू होने वाले एकमात्र टी-20 मैच से शुरू होगा। एकदिवसीय श्रृंखला 13 अक्तूबर से पुणे में शुरू होगी। इस श्रृंखला का सातवां और आखिरी मैच दो नवंबर को बेंगलूर में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार हैः-
10 अक्तूबर- टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, राजकोट में
13 अक्तूबर- पहला वनडे, पुणे में
16 अक्तूबर- दूसरा वनडे, जयपुर में
19 अक्तूबर- तीसरा वनडे, मोहाली में
23 अक्तूबर- चौथा वनडे, रांची में
26 अक्तूबर- पांचवां वनडे, कटक में
30 अक्तूबर- छठा वनडे, नागपुर में
2 नवंबर- सातवां वनडे, बेंगलूर में
ट्वेंटी-20 मैच शाम सात बजे से शुरू होगा जबकि सभी वनडे मैच दिन रात के होंगे। ये मैच दोपहर बाद ढ़ाई बजे से शुरू होंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 13:09

comments powered by Disqus