Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 12:02
लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सुरेश रैना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा के सूत्रों ने यहां बताया कि रैना ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच करीब 15 मिनट बातचीत हुई।
बाद में रैना ने संवाददाताओं से कहा कि वह अखिलेश को मुख्यमंत्री बनने की बधाई देने के लिये आये थे। प्रदेश के गाजियाबाद के मूल निवासी इस बल्लेबाज ने कहा कि उनसे बातचीत में दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीण इलाकों में खेलों की ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाने तथा शहरी क्षेत्रों में भी खेल की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी का इरादा जाहिर किया।
भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके रैना ने बताया कि अखिलेश ने मुलाकात के दौरान राजधानी लखनऊ में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनवाने की बात भी कही। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 17:36