अगला लक्ष्य ओलंपिक युगल जीतना: पेस - Zee News हिंदी

अगला लक्ष्य ओलंपिक युगल जीतना: पेस

मुंबई : करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने के बाद भारत के अनुभवी टेनिस सितारे लिएंडर पेस का लक्ष्य लंदन ओलंपिक में दूसरा ओलंपिक पदक जीतना है।

 

अटलांटा ओलंपिक (1996) में एकल वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले पेस ने कहा, ‘मेरा अगला लक्ष्य ओलंपिक में युगल वर्ग में पदक जीतना है। यह मेरे करियर का चरम होगा। मैं अपने देशवासियों के लिए पदक जीतना चाहता हूं।’ पेस ने राडेक स्टीपानेक के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन युगल खिताब जीता और मिश्रित युगल में एलेना वेसनीना के साथ उपविजेता रहे।

 

महेश भूपति से अलग होने के बारे में उन्होंने कहा, ‘महेश और मैं अलग हुए क्योंकि हमें युवा जोड़ीदारों की जरूरत थी। मैंने पिछले साल ग्रैंडस्लैम में एक भी मैच नहीं जीता और मैं जीतने को बेताब था। महेश के साथ ऐसा नहीं हो पा रहा था।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 23:34

comments powered by Disqus