अगली बार बदलूंगी पदक का रंग: मेरीकॉम

अगली बार बदलूंगी पदक का रंग: मेरीकॉम

नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली देश की पहली महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने गुरुवार को कहा कि वह चार साल बाद रियो डी जेनेरियो में होने वाले 31वें ओलम्पिक खेलों में अपने पदक का रंग बदलने का भरपूर प्रयास करेंगी। राजधानी के पांच सितारा होटल में भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीएफ) और प्रायोजक कम्पनी मॉनेट समूह द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मेरीकॉम ने कहा कि वह रियो में अपने पदक को रजत या फिर स्वर्ण में बदलने का प्रयास करेंगी।

मेरीकॉम ने कहा कि आशा है कि मैं रियो में अपने पदक का रंग बदलने में सफल रहूंगी। मेरी कोशिश इस पदक को रजत या फिर स्वर्ण में तब्दील करने की होगी। मॉनेट समूह ने मेरीकॉम को इस सफलता के लिए 11 लाख रुपये का पुरस्कार दिया। इस दौरान ओलम्पिक में शिरकत करने वाली पुरुष टीम के सदस्य भी मौजूद थे। बीजिंग ओलम्पिक से उलट पुरुष टीम हालांकि कोई पदक नहीं प्राप्त कर सकी।

बीजिंग में विजेंद्र सिंह ने कांस्य जीता था। मॉनेट समूह ने इन सात पुरुष मुक्केबाजों को भी सम्मिलित तौर पर 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 21:16

comments powered by Disqus