अगले माह क्रिकेट को अलविदा कहेंगे सचिन तेंदुलकर!

अगले माह क्रिकेट को अलविदा कहेंगे सचिन तेंदुलकर!

अगले माह क्रिकेट को अलविदा कहेंगे सचिन तेंदुलकर!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने संकेत दिया है कि वह नवंबर में अपने संन्यास के बारे में फैसला कर सकते हैं। सचिन ने नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली घरेलू श्रृंखला के दौरान अपने क्रिकेट के भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला करने का संकेत दिया है।

तेंदुलकर ने एक अंग्रेजी समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह अब 39 साल के हो चुके हैं और उनका सोचना है कि अब उनमें ज्यादा क्रिकेट नहीं बचा है।

उन्होंने कहा कि 23 साल के उनके लम्बे करियर पर फैसला उनकी मानसिक दशा एवं शारीरिक दक्षता पर निर्भर करता है।
उन्होंने कहा, मैं 39 साल का हूं और मुझे नहीं लगता है कि अब मेरे अंदर बहुत ज्यादा क्रिकेट बचा है लेकिन क्रिकेट मेरे मानसिक दशा एवं शारीरिक फिटनेस पर निर्भर करता है।

तेंदुलकर ने कहा, जब मुझे महसूस होगा कि मैं जरूरत के हिसाब से अपना प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं तो मैं इसके बारे में विचार करूंगा। मैं पहले ही 39 साल का हो चुका हूं और कोई भी यह उम्मीद नहीं करेगा कि मैं हमेशा खेलता रहूं। क्रिकेट के बारे में फैसला करते समय मैं अपने दिल की बात सुनूंगा।

सचिन ने कहा, संन्यास का क्षण मेरे लिए बहुत कठिन होगा क्योंकि क्रिकेट जितना करीब मेरे लिए कुछ भी नहीं रहा है।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड श्रृंखला के दौरान सचिन लगातार तीन पारियों में बोल्ड हो गए। उसके बाद वह आलोचकों के निशाने पर आ गए। क्रिकेट विशेषज्ञों ने अपनी राय में कहा कि सचिन पर उम्र का असर दिखने लगा है।

First Published: Friday, October 5, 2012, 13:05

comments powered by Disqus