अचानक हुई तेंदुलकर के संन्यास की घोषणा : सादिक

अचानक हुई तेंदुलकर के संन्यास की घोषणा : सादिक

अचानक हुई तेंदुलकर के संन्यास की घोषणा : सादिककोलकाता : पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सादिक मोहम्मद ने सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के समय पर सवाल उठाते हुए मंगलवारको कहा कि यह भारतीय बल्लेबाज और व्यवस्थित तरीके से अलविदा कह सकता था जिससे उनकी टीम को उन्हें विदाई देने का मौका मिलता।

सादिक ने कहा,‘उसने अचानक संन्यास लेने की घोषणा की। सामान्यत: बड़ा खिलाड़ी पहले इसकी घोषणा करता है जिससे कि उसकी टीम उसे अंतिम मैच में भव्य विदाई दे..जैसा कि हमने यहां आसिफ इकबाल के अंतिम टेस्ट में किया था जिसमें लगभग 90000 लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया था।’

खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल तेंदुलकर ने 23 बरस के कैरियर के बाद हाल में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। अपने करियर के दौरान तेंदुलकर ने कई रिकॉर्ड बनाए।

सादिक ने तेंदुलकर के बारे में कहा,‘जब वह मैदान पर उतरता था तो उसकी चाल से ही आप समझ जाते थे कि उसका स्तर दूसरों से ऊंचा है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 1, 2013, 20:51

comments powered by Disqus