Last Updated: Saturday, February 16, 2013, 14:21

केपटाउन : ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने अपनी बलखाती गेंदों से आज यहां दक्षिण अफ्रीका के चोटी के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी कर दिया। पाकिस्तान के 338 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 139 रन बनाये हैं। वह अभी पाकिस्तान से 199 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय एबी डिविलियर्स 24 और डीन एल्गर 11 रन पर खेल रहे थे।
अजमल ने 41 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। पाकिस्तान ने डीआरएस का अच्छा उपयोग किया। अजमल को पांच में से दो विकेट निर्णय समीक्षा प्रणाली के कारण मिले। पाकिस्तानी पारी के दौरान तनवीर अहमद (44) के साथ नौवें विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी करने वाले अजमल ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस ऑफ स्पिनर ने दूसरे सत्र में सलामी बल्लेबाजों कप्तान ग्रीम स्मिथ (19) और एल्विरो पीटरसन (17) को आउट किया और तीसरे सत्र में हाशिम अमला (25), जैक कैलिस (2) और फाफ डु प्लेसिस (28) को पवेलियन भेजा। अजमल ने मैच की अपनी नौवीं गेंद पर स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
अंपायर स्टीव डेविस ने अजमल की अपील ठुकरा दी लेकिन डीआरएस ने उनका साथ दिया। इसके दो ओवर बाद उन्होंने एल्विरो पीटरसन को शार्ट लेग पर अजहर अली के हाथों कैच कराया। अमला के खिलाफ भी एलबीडब्ल्यू की अपील डेविस ने नामंजूर कर दी थी लेकिन तीसरे अंपायर का सहारा लेने पर फिर से अजमल सही निकले। कैलिस को भी उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस बार बल्लेबाज ने तीसरे अंपायर की मदद मांगी लेकिन मैदानी अंपायर का फैसला सही साबित हुआ।
इससे पहले वर्नोन फिलैंडर ने तीन ओवर में तीन विकेट लिये लेकिन तनवीर और अजमल (नाबाद 21) ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को निराश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिलैंडर ने 59 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने दिन की पहली गेंद पर ही शतकवीर असद शाफिक को पहली स्लिप में कैच करा दिया। शाफिक अपने कल के स्कोर 111 रन में कोई इजाफा नहीं कर पाये। कल के दूसरे अविजित बल्लेबाज सरफराज अहमद (13) को फिलैंडर ने अपने दूसरे ओवर में पवेलियन भेजा। उन्होंने उमर गुल को एलबीडब्ल्यू आउट करके पांचवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। तनवीर और अजमल ने कुछ अच्छे शाट खेले।
दक्षिण अफ्रीका को तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भी कमी खली जिन्हें अपने 21वें ओवर की तीन गेंद करने के बाद बायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। तनवीर लंच से कुछ देर पहले बायें हाथ के स्पिनर रोबिन पीटरसन की गेंद पर फिलैंडर को डीप मिड आफ पर कैच देकर पवेलियन लौटे। पीटरसन ने अगले ओवर में आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद इरफान को बोल्ड किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 16, 2013, 14:21