Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 13:51
नई दिल्ली : भारत ने 24 मई से तीन जून तक मलेशिया के इपोह में चलने वाले 21वें सुल्तान अजलन शाह कप टूर्नामेंट के लिये 18 सदस्यीय हॉकी टीम का चयन किया जिसमें गोलकीपर भरत छेत्री कप्तान होंगे।
मिडफील्डर सरदार सिंह सात देशों के टूर्नामेंट में भारतीय टीम के उप कप्तान होंगे जिसमें अर्जेंटीना, ब्रिटेन, कोरिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तानी टीमें भाग लेंगी।
मेजबान मलेशिया के अलावा सभी अन्य टीमें जुलाई में होने वाले लंदन ओलंपिक में शिरकत कर रही हैं।
हाकी इंडिया के चयनकर्ता बी पी गोविंदा और कर्नल बलबीर सिंह ने सरकारी पर्यवेक्षक हरबिंदर सिंह के साथ आठ-नौ अप्रैल को ट्रायल देखने के बाद टीम का चयन किया।
चयनकर्ताओं ने दो से छह मई तक लंदन में होने वाले चार देशों के राष्ट्रीय ओलंपिक परीक्षण टूर्नामेंट में शिरकत लेने वाली 18 सदस्यीय टीम में केवल दो बदलाव किये हैं। रूपिंदरपाल सिंह रक्षात्मक पंक्ति में इग्नेस टिर्की जबकि धरमवीर सिंह चिंगलेनसाना सिंह की जगह शामिल होंगे।
चार खिलाड़ी पीटी राव (गोलकीपर), हरबीर सिंह (डिफेंडर), परदीप मोर (मिडफील्डर) और प्रधान सोमन्ना (फारवर्ड) को स्टैंडबाई चुना गया है।
इस साल सुल्तान अजलन शाह कप टूर्नामेंट नीले रंग की कृत्रिम पिच पर और पीली गेंद से खेला जायेगा जिसमें राउंड रोबिन लीग प्रारूप होगा तथा तीन जून को फाइनल होगा। भारतीय टीम 24 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अभियान की शुरूआत करेगी। इसके बाद 24 मई को कोरिया, 27 मई को ब्रिटेन, 28 मई को मलेशिया, 30 मई को अर्जेंटीना और 31 मई को पाकिस्तान के खिलाफ मैच होंगे।
भारत पांच बार 1985, 1991, 1995, 2009 और 2010 में इस टूर्नामेंट में खिताब अपने नाम कर चुका है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 21:35