Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 19:49

इपोह (मलेशिया): भारतीय टीम को रविवार को यहां अंत में रक्षात्मक चूक का खामियाजा दक्षिण कोरिया से 1-2 से हारकर भुगतना पड़ा, जिससे उसे सुल्तान अजलन शाह हाकी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी शिकस्त मिली।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल (3-4 से मिली पराजय वाले मैच में) टीम ने चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन किया था और खिलाड़ियों से आज भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने निराश किया क्योंकि पहले ही हाफ में कोरियाई टीम ने उन्हें पछाड़कर कांग मून क्वियोन के गोल से 1-0 से बढ़त बना ली थी।
दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने एकजुट होने की कोशिश की और मालक सिंह ने 39वें मिनट में गोल दागकर टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
इस गोल से उत्साहित युवा भारतीय खिलाड़ियों ने कोरियाई डिफेंस को व्यस्त रखते हुए कई हमले बोले लेकिन ध्यान भंग होने के कारण अंत में एक गोल गंवा दिया।
क्वियोन ने हूटर बजने से 10 मिनट पहले दूसरा गोल दागा। उन्होंने 25 गज के बाहर से डिफ्लेक्शन से लंबा शाट लगाया जो तीन भारतीय डिफेंडरों को चीरता हुआ गोल में पहुंचा।
इस हार के बाद भारतीयों के लिये छह टीमों के टूर्नामेंट के फाइनल के लिये क्वालीफाई करना मुश्किल हो जायेगा। राउंड रोबिन लीग से दो शीर्ष टीमें फाइनल में खेलेंगी। पहले हाफ में भारतीय खिलाड़ी काउंटर अटैक करने की कोशिश में थे लेकिन उन्हें कोई मौका नहीं मिला। माइकल नोब्स के खिलाड़ी पहले सत्र में एक भी शाट को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके।
जैसे मैच आगे बढ़ा कोरियाई खिलाड़ियों ने खेल पर नियंत्रण बना लिया हौर उन्हें शुरूआती सत्र में पांच पेनल्टी कार्नर हासिल किये जबकि भारतीय टीम एक भी प्राप्त कर सकी।
गोलकीपर पी श्रीजेश ने कल आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की तरह अपनी शानदार फार्म जारी रखी, वर्ना कोरियाई स्कोर इससे ज्यादा हो सकता था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 19:49