Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 21:15
इपोह (मलेशिया) : भारत की अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की बहुत कम उम्मीद भी अंतिम लीग मैच के परिणाम से धुल गयी लेकिन अब भी टीम कल ब्रिटेन के साथ होने वाले कांस्य पदक के प्ले आफ से पदक के साथ लौट सकती है। भारत छह मैचों में नौ अंक से चौथे स्थान पर रहा जो आज अंतिम राउंड के लीग मैच के परिणाम के बाद तय हुआ।
भारतीय टीम अब ब्रिटेन के खिलाफ अपने लीग मैच के परिणाम को बदलने की उम्मीद लगाये होगी जिसमें उसे 2.3 से हार मिली थी। वहीं ब्रिटेन की टीम छह मैच में 11 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।
न्यूजीलैंड के छह मैचों में 12 अंक रहे जिससे टीम अजलन शाह कप के फाइनल में पहुंच गयी जहां उसका सामना अर्जेंटीना से होगा जिसके छह मैचों में 12 अंक रहे। अर्जेंटीना ने आज मेजबान मलेशिया पर 1.0 से जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड अपने सर्वश्रेष्ठ गोल अंतर से शीर्ष पर रहा। न्यूजीलैंड ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ अंतिम मैच में कोई जल्दबाजी नहीं दिखायी जिससे उसे 0.1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
अर्जेंटीना को अंतिम मैच मलेशिया के खिलाफ जीत की जरूरत थी क्योंकि ब्रिटेन ने पिछले साल फाइनल में पहुंचने पाकिस्तान पर 2.1 की जीत से पूरे अंक हासिल कर लिये थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 21:15