Last Updated: Friday, May 25, 2012, 22:39
इपोह (मलेशिया) : पांच बार की चैम्पियन भारतीय टीम ने शुरुआती मैच में करारी शिकस्त झेलने के बाद वापसी करते हुए शुक्रवार को खेले गए सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 2-1 से पराजित कर दिया। इस जीत से भारत ने तीन अंक अर्जित किए। इस जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास मजबूत हुआ है, क्योंकि भारत को उसके पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 5-1 से हराया था।
भारत की ओर से संदीप सिह ने पेनाल्टी कॉर्नर के सहारे मैच के 12वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। कोरिया की ओर से नैम ह्यून ने 66वें मिनट में गोल कर बराबरी दिला दी। इसके बाद तुषार खांडेकर के क्रॉस से उथप्पा ने गोल किया।
दो मैचों से तीन अंक अर्जित कर भारत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड दो मैचों से छह अंक जुटाकर शीर्ष पर है। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम 25 मई को गत चैम्पियन ब्रिटेन से जबकि 28 मई को मलेशिया से भिड़ेगी। अर्जेंटीना से भारत की भिड़ंत 30 मई को होगी जबकि पाकिस्तान से उसकी भिड़ंत 31 मई को होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 22:39