Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 02:28
नई दिल्ली: मैच फिक्सिंग में उठे नए विवाद पर सौरभ गांगुली ने अजहरूद्दीन को सलाह दी है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का कहना है कि मोहम्मद अजहरूद्दीन को अब विनोद कांबली की तरफ से उनके खिलाफ किए गए दावों पर अपना रूख साफ करते हुए अफवाहों पर पूर्णविराम लगा देना चाहिए।
कांबली के दावे के बारे में कि वर्ष 1996 क्रिकेट विश्वकप में भारत और श्रीलंका के बीच हुआ सेमी फाइनल मैच फिक्स हो सकता है, गांगुली ने कहा, ‘अजहर को अब एक रूख अपनाना चाहिए। अब यह उनके उपर है कि वह इससे कैसे निबटते हैं। लेकिन अब वक्त आ गया है कि अजहर अपने नाम को साफ करें। बहुत सारी अफवाहें उड़ रही हैं।’
गांगुली ने कांबली के उस दावे को बकवास करार दिया कि ईडन गार्डन के मैच ने उनका करियर खराब कर दिया। गांगुली ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि कांबली का दावा कि उनका करियर खेल के कारण बर्बाद हो गया बकवास है।
वह खेल उनका करियर कैसे बर्बाद कर सकता है जबकि वह नाबाद रहे थे। इस बीच 1983 क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने पूछा है कि क्या कांबली पिछले 15 सालों से सो रहे थे।
पूर्व क्रिकेटर कांबली ने संदेह जताया था कि वर्ष 1996 क्रिकेट विश्वकप में भारत और श्रीलंका के बीच हुआ सेमी फाइनल मैच फिक्स हो सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 07:59