अजहरुद्दीन को राहत, न्यायालय ने हटाया आजीवन प्रतिबंध

अजहरुद्दीन को राहत, न्यायालय ने हटाया आजीवन प्रतिबंध

अजहरुद्दीन को राहत, न्यायालय ने हटाया आजीवन प्रतिबंधहैदराबाद: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से गुरुवार को लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटा दिया। बीसीसीआई ने 12 वर्ष पूर्व अजहरूद्दीन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने निचली अदालत के निर्णय को खारिज करते हुए अजहरूद्दीन पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया।

मैच फिक्सिंग का दोषी पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने पांच दिसम्बर, 2000 को अजहरूद्दीन के क्रिकेट खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया।

हैदराबाद के अजहरूद्दीन ने बीसीसीआई के फैसले को स्थानीय अदालत में चुनौती दी थी लेकिन अदालत ने प्रतिबंध बरकरार रखा। इसके बाद अजहरूद्दीन ने निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

अजहरूद्दीन के वकील ने हाईकोर्ट में कहा था कि बीसीसीआई ने बगैर किसी साक्ष्य के अजहरूद्दीन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सांसद अजहरूद्दीन भारत के सबसे सफलत टेस्ट कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 6,215 रन बनाए हैं। इसके अलावा 334 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अजहरूद्दीन के नाम 9,378 रन दर्ज है। (एजेंसी)


First Published: Thursday, November 8, 2012, 13:33

comments powered by Disqus