Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 14:21
ब्रिस्बेन : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों हार के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआती विकेट जल्द गंवाने और तेज गर्मी के कारण अंतिम 10 ओवर में काफी अधिक रन खर्च करने को जिम्मेदार ठहराया।
टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अंतिम 10 ओवर में 101 रन जोड़ते हुए भारत को 289 रन का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 36 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 178 रन ही बना सकी।
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘इस तरह के स्कोर के लिए आपको तेज शुरूआत की जरूरत होती है। उन्होंने शुरूआत में जल्द विकेट चटकाए जिससे हमारे उपर दबाव बन गया। हमारे गेंदबाजों पर गर्मी का असर पड़ा और उन्हें ऐंठन की शिकायत हुई जिसके कारण वे रणनीति को सही तरह से अंजाम नहीं दे पाए।’
भारत के शीर्ष बल्लेबाजों के लगातार विफल रहने के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, ‘ऐसा होता है। दो नयी गेंद के कारण थोड़ा मुश्किल हो जाता है इसलिए आपको शुरूआत में इसका सम्मान करना होगा। बीच के ओवरों में हिट करना थोड़ा आसान हो जाता है इसलिए आपको अच्छी योजना बनानी होगी।’
First Published: Sunday, February 19, 2012, 19:52