अधिबान और शशिकिरण विश्व शतरंज कप के दूसरे दौर में

अधिबान और शशिकिरण विश्व शतरंज कप के दूसरे दौर में

अधिबान और शशिकिरण विश्व शतरंज कप के दूसरे दौर मेंट्रोम्सो : पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन बी. अधिबान और कृष्णन शशिकिरण ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टाइब्रेकर मुकाबले जीतकर शतरंज विश्व कप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

अधिबान ने रूस के एवजेनी अलेकसीव को 5-3 से हराया जबकि शशिकिरण ने रोमानिया के कोंस्टेंटिन लुपुलेस्कू को 2-5, 1-5 से मात दी। अधिबान की जीत विश्व कप में दूसरा बड़ा उलटफेर रही। इससे पहले चीन के वेइ यि ने रूस के इयान नेपोंनियाश्ची को हराया था। बाकी भारतीयों के लिए यह दिन निराशाजनक रहा। परिमार्जन नेगी को उक्रेन के यूरी क्रायवुरोश्को ने 4-2 से हराया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 14, 2013, 13:57

comments powered by Disqus