अध्यक्ष पद चुनाव के लिए कोर्ट से नए आदेश की मांग करेगा पीसीबी

अध्यक्ष पद चुनाव के लिए कोर्ट से नए आदेश की मांग करेगा पीसीबी

कराची : पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष पद के चुनाव कराने पर असमर्थता व्यक्त की थी जिसके बाद पीसीबी अब इस्लामाबाद हाई कोर्ट से नये आदेश की मांग करेगा।

चुनाव आयोग ने पीसीबी के पत्र के जवाब में कहा कि उसके पास बोर्ड के चुनाव करवाने का आदेश नहीं है। आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि पीसीबी ने उनसे संपर्क किया है क्योंकि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि बोर्ड अध्यक्ष पद के लिये चुनाव पाकिस्तान के चुनाव आयोग की निगरानी में 90 दिन के भीतर कराये जाने चाहिए।

उन्होंने कहा, लेकिन हमने उन्हें इस चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने में अपनी असमर्थता के बारे में सूचित कर दिया है। हम पीसीबी अध्यक्ष पद के लिये चुनाव नहीं करा सकते क्योंकि हमें इसका आदेश नहीं मिला है, इसलिये हमने अपनी असमर्थता व्यक्त कर दी है। पीसीबी सूत्रों के अनुसार वे अब इस्लामाबाद हाई कोर्ट से नये आदेश की मांग करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 21:45

comments powered by Disqus