अनडिस्प्युटेड ट्रूथ में टायसन खोलेंगे दिल के राज

अनडिस्प्युटेड ट्रूथ में टायसन खोलेंगे दिल के राज

अनडिस्प्युटेड ट्रूथ में टायसन खोलेंगे दिल के राजलंदन : मुक्केबाज से अभिनेता बने माइक टायसन अपनी आत्मकथा लिखने जा रहे हैं और अपनी जीवनी के प्रकाशन के लिए उन्होंने ब्लु राइडर प्रेस के साथ करार किया है। वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` के मुताबिक 46 वर्षीय टायसन अपनी इस पुस्तक में अपने जीवन के शुरुआत से लेकर करियर, अभिनेत्री रॉबिन गिवन्स के साथ मुश्किलों भरे वैवाहिक जीवन और दुष्कर्म के आरोप में मिली सजा के बारे में लिखेंगे।

इसका नाम `अनडिस्प्युटेड ट्रूथ` होगा जो अगले साल बाजार में आएगी। इस आत्मकथा को लिखने में लैरी `रात्सो` स्लोमैन सहयोग देंगे जिन्होंने इससे पहले हावर्ड स्टर्न की आत्मकथा `मिस अमेरिका` पर काम किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 09:55

comments powered by Disqus