अनियमित गेंदबाजों को निशाना बनाए पाक: मुश्ताक

अनियमित गेंदबाजों को निशाना बनाए पाक: मुश्ताक

कराची : पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद ने पिछले कुछ अर्से में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों के अभाव को दोषी ठहराया। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सलाह दी कि वे मौजूदा श्रृंखला में भारत के अनियमित गेंदबाजों को निशाना बनाए।

मुश्ताक ने ‘जियो सुपर’ चैनल से कहा,‘भारत के पास अच्छे गेंदबाज नहीं है और सभी प्रारूपों में ऐसा है। मुझे लगता है कि पहला टी-20 मैच जीतने के बाद पाकिस्तान के हौसले बुलंद होंगे और वे भारतीय गेंदबाजों को पूरी श्रृंखला में निशाना बनाएंगे।’

उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सलाह दी कि वे भारत के अनियमित गेंदबाजों को निशाना बनाए। उन्होंने कहा, ‘छोटे प्रारूप में भारत को दिक्कत इसलिए हो रही है क्योंकि वह अनियमित गेंदबाजों या हरफनमौलाओं पर निर्भर है। पाकिस्तान को इन गेंदबाजों को निशाना बनाना चाहिए।’

इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ने कहा,‘पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने बेंगलूर में युवराज को बखूबी खेला। बैकफुट पर खेलने पर युवराज उतना खतरनाक नहीं है।’ भारत पर इंग्लैंड की टेस्ट जीत के बारे में उन्होंने कहा,‘इंग्लैंड के खिलाड़ियों को इसका श्रेय जाता है। अहम का कोई टकराव नहीं था और मेरी सलाह पर सभी ने अमल किया। भारत में अच्छे प्रदर्शन के लिए दबाव का सामना करना आना जरूरी है और उन्होंने वही किया।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 15:49

comments powered by Disqus