Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 19:53

ग्रेटर नोएडा : मौजूदा फार्मूला वन सत्र में लगातार चार रेस जीतकर चैम्पियनशिप पर दावा पक्का करने वाले रेडबुल के ड्राइवर सेबेस्टियन वेट्टल ने इसका श्रेय ‘अनुशासन , टीम वर्क और फोकस’ को दिया।
वेट्टल ने फेरारी के फर्नांडो अलोंसो को हराकर लगातार दूसरी इंडियन ग्रां प्री जीती। जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा,‘ यह अदभुत उपलब्धि है। मैंने कभी लक्ष्य नहीं बनाया था कि लगातार चार रेस जीतूंगा। मैं रेस दर रेस रणनीति बनाता हूं। इस प्रदर्शन का श्रेय अनुशासन, फोकस और रेडबुल टीम के प्रयासों को जाता है।’
उन्होंने कहा,‘ हमने शुरुआत अच्छी की थी और मैंने लगातार बढ़त बनाए रखी। भारत में लगातार दो रेस जीतना अच्छा अनुभव रहा।’
वेट्टल ने यह भी कहा कि कार में बैठते समय टीम चैम्पियनशिप या व्यक्तिगत चैम्पियनशिप के आंकड़े उनके जेहन में नहीं थे। उन्होंने कहा,‘ मुझे इतना पता था कि मुझे जीतना है। आंकड़ों के बारे में नहीं सोच रहा था।’ दूसरे स्थान पर रहे फेरारी के फर्नांडो अलोंसो ने इस रेस को सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक बताया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 19:53