`अनुशासन पैनल के पास जाएगी स्टिंग जांच रिपोर्ट`

`अनुशासन पैनल के पास जाएगी स्टिंग जांच रिपोर्ट`

`अनुशासन पैनल के पास जाएगी स्टिंग जांच रिपोर्ट`मुंबई : आईपीएल के पांचवें सत्र के दौरान टीवी स्टिंग आपरेशन के लिए बिठाई गई जांच की रिपोर्ट भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को मिल गई है और इसे बोर्ड के अनुशासन पैनल के पास भेजा जाएगा। आईपीएल प्रमुख राजीव शुक्ला ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शुक्ला ने आईपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद कहा, जांच आयुक्त रवि सवानी ने टीवी स्टिंग आपरेशन की रिपोर्ट बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को सौंप दी है। प्रक्रिया के तहत इसे बीसीसीआई की अनुशासन समिति के पास भेजा जाएगा जो सवानी की सिफारिशों पर विचार करेगी।

बीसीसीआई की अनुशासन समिति में श्रीनिवासन तथा बोर्ड के दो उपाध्यक्ष अरुण जेटली और निरंजन शाह शामिल हैं।
ज्ञात हो कि एक टेलीविजन चैनल के स्टिंग आपरेशन में भारत के पांच घरेलू क्रिकेटरों को भ्रष्ट कार्यों में कथित रूप से लिप्त पाया गया था। बीसीसीआई ने संबंधित खिलाड़ियों को निलंबित करने के अलावा भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख सवानी से मामले की जांच करने के लिए भी कहा था।

इस बीच, शुक्ला आईपीएल पांच की अपार सफलता से काफी खुश हैं। उन्होंने दावा किया कि आईपीएल पांच को पिछले साल के क्रिकेट विश्व कप की तुलना में अधिक लोगों ने देखा।

शुक्ला ने कहा, आईपीएल पांच को अपार सफलता मिली। हमें जो आंकड़े मिले हैं उसके हिसाब से आईपीएल पांच को दो अरब 55 करोड़ दर्शकों ने देखा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 22:57

comments powered by Disqus