अपने आरोपों पर कायम हैं आईएस बिंद्रा

अपने आरोपों पर कायम हैं आईएस बिंद्रा

चंडीगढ़ : पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने सोमवार को कहा कि वह अपने इस दावे पर बरकरार हैं कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के दबाव में उस रिपोर्ट को वापस लिया जिसमें भारतीय खिलाड़ी के कथित तौर पर 2010 दौरे के दौरान भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का जिक्र था।

श्रीलंका क्रिकेट के बिंद्रा के दावे का खंडन करने के बाद पीसीए अध्यक्ष ने बयान में कहा कि मैंने तीन जून को जारी श्रीलंका बोर्ड की प्रेस विज्ञप्ति देखी है जिसमें मेरे ब्लाग में एक जून को दी गई जानकारी का खंडन किया गया है। मैंने जो कहा मैं उसे दोहराता हूं और पूरी तरह से उस पर कायम हूं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आईसीसी या कोई और स्वतंत्र संस्था इस मुद्दे पर जांच करे और इस जांच के आधार पर कार्रवाई की जाए। मैं स्वतंत्र जांच एजेंसी को पूरी सूचना और जानकारी देने का वादा करता हूं।

इससे पहले एसएलसी ने बिंद्रा के इस दावे को खारिज कर दिया था कि बीसीसीआई अधिकारी ने श्रीलंका बोर्ड को उस रिपोर्ट को वापस लेने के लिए मजबूर किया जिसमें 2010 के भारत के श्रीलंका दौरे में भारतीय खिलाड़ी के कथित तौर पर भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन करने का जिक्र किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 18:15

comments powered by Disqus