Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 19:47
मुंबई : लंबे समय से चल रही अटकलों को विराम देते हुए क्रिकेट बोर्ड ने आज साफ तौर पर कहा कि सहारा समूह की टीम पुणे वारियर्स इंडियन प्रीमियर लीग में अपने घरेलू मैच पुणे में ही खेलेगी। आज जारी शेड्यूल में तीन अप्रैल से 26 मई तक होने वाले टूर्नामेंट के मीडिया एक्रीडिटेशन के नियम और शर्तें भी बताई गई है। पुणे वारियर्स को पहला मैच सात अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब से खेलना है जो महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम पर खेला जायेगा। पहले इसका नाम सुब्रत राय सहारा स्टेडियम था।
पुणे के बाहर स्थित इस नवनिर्मित स्टेडियम के नाम को लेकर सहारा समूह और एमएचए के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है । एमएचए ने अनुबंध की राशि का भुगतान नहीं करने के कारण जनवरी में सुब्रत राय सहारा स्टेडियम का नाम कपड़े से ढक दिया था।
इसके बाद सहारा समूह ने बंबई उच्च न्यायालय की शरण ली। इस विवाद के कारण सहारा समूह अपने मैच किसी और स्थान पर खेलना चाहता था। बीसीसीआई ने तीन अप्रैल से पहले इस मसले को सुलझाने की कोशिश की। बोर्ड ने विवाद को सुलझाने के बारे में कोई बयान नहीं दिया लेकिन ताजा शेड्यूल में पुणे वारियर्स के घरेलू मैचों का स्थान एमएचए स्टेडियम ही लिखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 19:47