Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 20:27

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रविवार को वीरेंद्र सहवाग को टेस्ट टीम से बाहर किये जाने के अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी यह नहीं कहा कि इस सलामी बल्लेबाज को बाहर किये जाने के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का हाथ था।
कल की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांगुली ने कहा था कि सहवाग के टीम से बाहर करने में धोनी का हाथ था और अगर सचिन तेंदुलकर और धोनी को खराब फार्म के बावजूद टीम में रखा जाता है तो सहवाग को क्यों नहीं।
गांगुली ने कहा, ‘यह कहना बहुत मुश्किल है कि सहवाग को टीम से बाहर किये जाने में धोनी का हाथ है या नहीं, लेकिन सामान्य रूप से टीम चयन में कप्तान की बात भी सुनी जाती है।’
उन्होंने कहा, ‘यह सभी कप्तानों के साथ हुआ है, भले ही मैं हूं, द्रविड़, तेंदुलकर, कुंबले, धोनी, अजहर हों और विश्व क्रिकेट के कप्तान हों। सामान्य रूप से कप्तान की राय होती है और टीम चयन में उनकी बात सुनी जाती है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 20:27