अपने ही बयान से पलटे सहवाग, कहा- धोनी हैं एक बेहतरीन कप्तान

अपने ही बयान से पलटे सहवाग, कहा- धोनी हैं एक बेहतरीन कप्तान

अपने ही बयान से पलटे सहवाग, कहा- धोनी हैं एक बेहतरीन कप्तानज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: धोनी पर दिए गए बयान पर भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने यू टर्न ने लिया है। सहवाग ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा है कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है। सहवाग ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी एक बेहतरीन कप्तान है।


नजफगढ़ के सचिन कहे जानेवाले क्रिकेटर सहवाग ने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया और मैं इस बात को हमेशा कहता हूं कि धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन कप्तान है। उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जाना गैर-जिम्मेदाराना है।

इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को दिए एक बयान में कहा था कि कप्तान धोनी को मिली कामयाबी केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरी टीम की है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में जीत सिर्फ धोनी की कप्तानी के चलते नहीं मिली बल्कि जीत में पूरी टीम का अहम रोल रहा है।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धोनी और सहवाग के बीच दरार नजर आई थी। इससे यह पता चलता है कि टीम इंडिया में सब कुछ ठीक नहीं है। भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने यह भी कहा कि श्रीलंका में सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम को सचिन तेंदुलकर की कमी खलेगी लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि इस महान बल्लेबाज को अपनी मर्जी से चुनिंदा श्रृंखलाओं में खेलने का अधिकार है।

First Published: Friday, July 6, 2012, 23:31

comments powered by Disqus