Last Updated: Monday, May 21, 2012, 04:26
नई दिल्ली: एक आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली अमेरिकी महिला के मामले की जांच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाड़ी के पी अपन्ना का नाम भी सामने आया है ।
जांचकर्ताओं का दावा है कि अपन्ना ही ल्यूक पोमेरबाश के साथ था जब वह दूसरी बार उस महिला जोहल हमीद के कमरे में गया ।
पोमेरबाश को जोहल की शिकायत के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था । सोहल ने पोमेरबाश पर छेड़खानी और उसके मंगेतर साहिल पीरजादा की पिटाई का आरोप लगाया था ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ,‘ हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच करके अपन्ना को पहचान लिया है । हमने उससे बात की है । अभी उससे औपचारिक पूछताछ बाकी है ।’ कर्नाटक के लिये रणजी ट्राफी खेलने वाले अपन्ना से संपर्क नहीं हो सका है ।
अधिकारी ने कहा कि उसे होटल के बरामदे में पोमेरबाश के साथ देखा गया था । उन्होंने कहा कि अभी यह पता करना बाकी है कि वह जोहल के कमरे में गया था या नहीं । जोहल ने यह भी आरोप लगाया है कि बेंगलूर टीम के कुछ खिलाड़ियों ने उस पर मामला वापिस लेने के लिये दबाव बनाया है ।
वहीं पीरजादा ने पुलिस को बताया कि पोमेरबाश ने उसके चेहरे पर तीन चार घूंसे मारे । उसने जोहल को अपनी मंगेतर नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड बताया ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 11:17