अप्रैल में खेली जाएगी भारत-पाक स्नूकर सीरीज

अप्रैल में खेली जाएगी भारत-पाक स्नूकर सीरीज

अप्रैल में खेली जाएगी भारत-पाक स्नूकर सीरीज कराची : पाकिस्तान बिलियर्डस एवं स्नूकर महासंघ (पीबीएसएफ) ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक से सात अप्रैल के बीच स्नूकर श्रृंखला खेली जाएगी।

पीबीएसएफ के अध्यक्ष आलमगीर शेख ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय महासंघ ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने चार खिलाड़ियों के नाम भेजे हैं जो इस सीरीज में भाग लेंगे।’

उन्होंने बताया कि कमल चावला, बृजेश वाधवानी, लकी वालावती और रिफात हबीब इस श्रृंखला में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। शेख ने कहा, ‘हमने भारतीय खिलाड़ियों की पाकिस्तान और सीरीज में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र और मंजूरी देने के लिए संबंधित सरकारी मंत्रालयों को पहले ही आवेदन भेज दिए हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 13:41

comments powered by Disqus