Last Updated: Monday, July 2, 2012, 13:39

सिडनी : आस्ट्रेलिया की टीम पहली बार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उदीयमान टीम अफगानिस्तान से खेलेगी।
इस मैच को पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली श्रृंखला से पहले अभ्यास की तरह माना जा रहा है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि आस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से खेलने का इंतजार था।
पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला का कार्यक्रम तय होने के बाद यह अवसर मिला है। पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला अगस्त में होगी जिसके बाद श्रीलंका में टी20 विश्व कप होना है।
मीडिया रपटों के अनुसार सदरलैंड ने एक बयान में कहा, अफगानिस्तान के प्रदर्शन से सभी प्रभावित हैं। आईसीसी का सदस्य होने के नाते क्रिकेट आस्ट्रेलिया खेल को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 13:39