Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 12:42

कराची : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीमित ओवरों की श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी फार्म के बावजूद पाकिस्तानी आल राउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी फार्म से चिंतित हैं।
अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में महज 48 गेंद में 88 रन की शानदार पारी खेली। वह इस श्रृंखला में उपयोगी योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका से एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘दोबारा अच्छी बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है। मेरा आत्मविश्वास लौट अया है लेकिन मैं अब भी अपनी गेंदबाजी फार्म वापस हासिल करना चाहता हूं क्योंकि गेंदबाजी हमेशा मेरी मजबूती रही है। ’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 12:42