Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 23:31
जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स के बीच तीसरे विकेट के लिये विश्व रिकार्ड भागीदारी से आज यहां वांडर्स स्टेडियम में तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को 34 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली।
दक्षिण अफ्रीका ने धीमी शुरूआत के बावजूद अमला और डिविलियर्स की रिकार्ड साझेदारी से बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 343 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 48.1 ओवर में 309 रन पर सिमट गयी। उसकी तरफ से अफरीदी ने महज 48 गेंद में सात छक्के और पांच चौकों की मदद से 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मोहम्मद हफीज ने 57, वहाब रियाज ने 45 और कामरान अकमल ने 30 रन का योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिये लोनवाबो सोतसोबे और रेयान मैकलारन ने तीन तीन विकेट हासिल किये। इससे पहले अमला ने 122 रन और डिविलियर्स ने 128 रन की पारी खेली तथा तीसरे विकेट के लिये 238 रन की भागीदारी निभायी। अमला ने अपनी पारी में 113 गंेद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का जड़ा जबकि डिविलियर्स की 108 गेंद की पारी में 12 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 23:31