अफरीदी की निंदा, संन्यास लेने का दबाव

अफरीदी की निंदा, संन्यास लेने का दबाव

अफरीदी की निंदा, संन्यास लेने का दबावलाहौर : श्रीलंका में आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 में निराशाजनक प्रदर्शन से शाहिद अफरीदी की काफी आलोचना हो रही है और कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने इस अनुभवी आलराउंडर को तुरंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही। अफरीदी पहले दर्शकों के पसंदीदा हुआ करते थे और पाकिस्तान के व्यवसायिक रूप से सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक थे। लेकिन विश्व ट्वेंटी-20 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अफरीदी ‘हीरो’ से ‘विलेन’ बन गए हैं, जिसमें वह 30 रन जोड़ सके और केवल 4 विकेट ही झटक सके।

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब पाकिस्तान 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में हार गया था तभी अफरीदी को संन्यास पर फैसला ले लेना चाहिए था।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है जैसे हम उसे इस उम्मीद में चुनते रहते हैं कि वह वैसा ही प्रदर्शन करेगा जैसा वह कुछ साल पहले करता था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। अफरीदी और कुछ अन्य खिलाड़ियों को संन्यास पर फैसला करना चाहिए।’

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बासित अली और पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने कहा कि शाहिद अफरीदी को अब रिटायर होकर विदेशी टी-20 लीग खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘उसे रिटायर हो जाना चाहिए क्योंकि टूर्नामेंट में उसने बहुत निराश किया। हफीज ने पूरे टूर्नामेंट में पारी की शुरूआत करके टीम की लय बिगाड़ दी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 18:55

comments powered by Disqus