Last Updated: Monday, November 21, 2011, 04:10
शारजाह: पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के शानदार प्रदर्शन ने रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे में पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पांच मैचों की इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
पाकिस्तान की ओर से रखे गए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 45.2 ओवरों में महज 174 रनों पर ढेर हो गई।
अफरीदी ने बल्लेबाजी करते हुए पहले तो 75 रनों की पारी खेली और उसके बाद गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरते हुए उन्होंने श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। अफरीदी को उनके इस शनदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। महज 53 रनों पर उसने शीर्ष के तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे।
श्रीलंका की ओर से दिलहारा फर्नाडो ने तीन विकेट झटके जबकि अंजथा मेंडिस और और ने दो-दो विकेट हासिल किए। लसिथ मलिंगा और थिसारा परेरा के खाते में एक-एक विकेट गया।
पांच मैचों की इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम अब 3-1 से आगे हो गई। पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से पराजित किया था जबकि दूसरे मुकाबले को श्रीलंका ने 25 रनों से जीता। तीसरे मुकाबले में वापसी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका को 21 रनों से हराया। सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 नवम्बर को अबू धाबी में खेला जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 09:41