Last Updated: Monday, July 15, 2013, 11:06

जार्जटाउन : शाहिद अफरीदी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी के दम पर पाकिस्तान ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 126 रन से हरा दिया ।
चैम्पियंस ट्राफी में टीम से बाहर किये गए अफरीदी ने पाकिस्तान के लिये वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड बनाते हुए 12 रन देकर सात विकेट लिये । मेजबान टीम 41 ओवर में सिर्फ 98 रन पर आउट हो गई । इससे पहले पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 224 रन बनाये थे जिसमें अफरीदी के 76 रन शामिल है ।
अफरीदी ने कप्तान मिसबाह उल हक (52 ) के साथ छठे विकेट के लिये 120 रन जोड़े । अफरीदी ने 55 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में पांच छक्के और छह चौके लगाये । वह 39वें ओवर में कीरोन पोलार्ड की गेंद पर डीप मिडविकेट में डेरेन सैमी को कैच देकर पवेलियन लौटे ।
वेस्टइंडीज के लिये पोलार्ड या क्रिस गेल कोई कमाल नहीं कर सके । मोहम्मद इरफान ने जानसन चार्ल्स और डेरेन ब्रावो को सस्ते में आउट किया । गेल दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए । इसके बाद अफरीदी ने कैरेबियाई पारी को बिखेर दिया । (एजेंसी)
First Published: Monday, July 15, 2013, 11:06