Last Updated: Sunday, October 2, 2011, 02:56
एजेंसी: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शाहिद अफरीदी की सचिन तेंदुलकर पर की गयी टिप्पणी को हंसी में उड़ाया.
गांगुली ने शाहिद अफरीदी की पर व्यंग किया कि जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा था कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर की रफ्तार से डरते थे और उन्हें खेलने में दिक्कत होती थी.
अख्तर ने अपनी आत्मकथा ‘कंट्रोवर्शियली योर्स’ में यह दावा किया था और अफरीदी ने भी इसका समर्थन किया और कहा कि उन्होंने इस तेज़ गेंदबाज की गेंदों के सामने तेंदुलकर की टांगों को कांपते हुए देखा है.
गांगुली ने इस मसले पर कहा कि अफरीदी का दिमाग खराब हो गया है.
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो वनडे की टीम से बाहर किये जाने से गांगुली हैरान नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें शायद फॉर्म में नहीं होने के कारण बाहर किया गया होगा. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि भारत ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला में उसके बिना नहीं खेल सकता.
First Published: Sunday, October 2, 2011, 11:26