Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 23:59

मुंबई : पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाज इस साल के आखिर में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौरे में डेल स्टेन की अगुवाई वाले तेज आक्रमण का अच्छी तरह से सामना कर सकते हैं। रोड्स ने कहा, आईपीएल में वे (भारतीय) दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते रहे हैं। वे अब उन्हें अधिक आत्मविश्वास से खेलते हैं। उनमें योग्यता और कौशल है। वे तेजी से नहीं डरते। उन्होंने कहा, डेल स्टेन तेज गेंदबाजी करता है लेकिन वह आपको मारने नहीं जा रहा है। वर्नोन फिलैंडर 130 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करता है लेकिन वह सही जगह पर गेंद पिच कराता है और मोर्ने मोर्कल को उछाल मिलती है। तीन तीनों अलग अलग तरह के गेंदबाजों का सामना करने के लिये अलग अलग तरह की तकनीक की जरूरत पड़ती है लेकिन भारतीय बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीकी तेज आक्रमण को कुंद करने की क्षमता है।
भारत को दुनिया की सबसे अधिक रैंकिंग की टीम के खिलाफ डरबन, केपटाउन और जोहानिसबर्ग में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। यह श्रृंखला 26 दिसंबर से शुरू होकर अगले साल 19 जनवरी तक चलेगी। प्रचार कार्यक्रम के लिये यहां आए रोड्स ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को अपने देश के लिये खतरा बताया क्योंकि वे दोनों ही बैकफुट के अच्छे खिलाड़ी हैं।
उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका में पुल और कट करने वाले खिलाड़ी को सफलता मिल सकती है। कोहली और धोनी बैकफुट पर अच्छा खेलते हैं। रोड्स ने कहा कि कोहली उपकप्तानी के लिये सही विकल्प है। उन्होंने धोनी को बेहद स्मार्ट क्रिकेटर करार दिया। उन्होंने कहा, मैंने आईपीएल के दौरान धोनी को देखा और पाया कि वह कितना स्मार्ट खिलाड़ी है। मैच जीतने और कड़े मुकाबलों में उसका शानदार रिकार्ड है। जब भी कोई नया बल्लेबाज क्रीज पर उतरता है तो उसके लिये उसकी खास योजना होती है। मैं उसका बहुत सम्मान करता हूं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 23:59