Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 20:30

दुबई : भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम का ‘सेवन बाय एमएस धोनी’ अंतरराष्ट्रीय परफ्यूम लांच किया जिससे वह रोजर फेडरर और डेविड बेकहम की जमात में शामिल हो गये।
धोनी अपने नाम के परफ्यूम को लांच करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं और उन्होंने अपने भाग्यशाली नंबर ‘7’ को इसके नाम में इस्तेमाल किया है।
बीती रात यहां एक कार्यक्रम में भारतीय कप्तान ने छह स्प्रे एवं परफ्यूम लांच किये। इन छह खुशबुओं के नाम ‘इंटेस’, ‘पावर’, ‘एक्शन’, ‘कनेक्ट’, कूल और ‘एनर्जी’ हैं जो उनकी पसंद की खुशबुओं पर आधारित हैं।
धोनी ने इस मौके पर कहा कि मैं सात जुलाई 1981 को पैदा हुआ हूं, मेरी जर्सी का नंबर सात है इसलिये सात नंबर मेरे लिये विशेष है। मुझे सात नंबर पसंद है। ’’ यह पूछने पर कि अगर उनके परफ्यूम के नाम क्रिकेट शाट पर होते तो धोनी ने जवाब दिया, ‘‘आप हेलीकाप्टर शाट को नहीं भूल सकते, लोग मुझे इसी शाट से जोड़ते हैं लेकिन मुझे लगता है कि ज्यादातर खुशबु ‘स्ट्रेट ड्राइव’ या ‘कवर ड्राइव’ में होती, लेकिन इसमें से एक ‘हेलीकाप्टर’ शाट होती।
धोनी का काम देखने वाली रिती खेल प्रबंधन ने दुबई की ‘ब्यूटी कांटेक्ट’ के साथ मिलकर वैश्विक बाजार में ये पुरूष परफ्यूम रेंज लांच की है। ब्यूटी कांटेक्ट पेरिस हिल्टन, जेसिका सिम्पसन, पेरी एलिस, मारिया शारापोवा, एलफ्रेड संग, हमर और बाब मैकी के परफ्यूम लांच कर चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 31, 2013, 20:30