अब ईशांत ने दिखाई दर्शकों को उंगली - Zee News हिंदी

अब ईशांत ने दिखाई दर्शकों को उंगली



 

पर्थ : भारतीय क्रिकेट टीम का मौजूदा आस्ट्रेलिया दौरा सिर्फ खेल के मानदंड पर ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों के आचरण के मामले में भी बेहद नाकाम साबित होता जा रहा है। भारतीय टीवी चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने क्रिकेटप्रेमियों को उंगली दिखाई जब वह और उनके साथी खिलाड़ी स्थानीय क्लब में गो कार्टिंग के लिए गए थे।

 

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर समेत कुछ भारतीय क्रिकेटर शाम को गो कार्टिंग के लिये गए थे और टीवी कैमरों तथा पत्रकारों को अपने पीछे देख नाराज भी हुए। खिलाड़ियों ने मीडिया को दरकिनार करने की काफी कोशिश की लेकिन उनकी तस्वीरें और वीडियो कैमरे की जद में आ गए। इससे खफा ईशांत ने वहां जमा भीड़ को बीच वाली उंगली दिखाई।

 

इससे पहले विराट कोहली ने सिडनी में दूसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों को बीच की उंगली दिखाई थी जिससे उन्हें मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा। भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर जी एस वालिया ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी कोई घटना के बारे में पता नहीं है।

 

नेट अभ्‍यास की बजाय गो कार्टिंग करने वाले भारतीय क्रिकेटरों का बचाव करते हुए वालिया ने कहा कि यह तनाव दूर करने का उनका तरीका था। उन्होंने कहा कि टीम ने 2007- 08 के पर्थ टेस्ट से पहले साइकिलिंग की और टेस्ट जीता।

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 12:26

comments powered by Disqus