अब टीम इंडिया में मतभेद नहीं: वालिया - Zee News हिंदी

अब टीम इंडिया में मतभेद नहीं: वालिया





सिडनी: आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम में मतभेद की खबरों से परेशान टीम के मीडिया मैनेजर जीएस वालिया ने शुक्रवार को मीडिया से आगे बढ़ने और सकारात्मक पक्षों पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की।



वालिया ने हालांकि खुद को बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के इस बयान से दूर रखा कि मीडिया में आ रही खबरों को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस स्थिति के लिए कभी मीडिया को जिम्मेदार नहीं ठहराया।

 

बीसीसीआई के टीम में एक इकाई के रूप में सब कुछ सही होने के आकलन के बाद संवाददाताओं के ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में पूछने पर वालिया ने कहा, ‘अब इस स्थिति के बारे में और बात नहीं करते, यह कैसे शुरू हुआ, यहां तक कैसे पहुंचा। इसे भूल जाते हैं और भविष्य को लेकर सकारात्मक हो जाते हैं।’

 




बीसीसीआई ने दावा किया था कि टीम की एकता में कोई असर नहीं पड़ा है और मीडिया मैनेजर वालिया से मिले तथ्यों के मुताबिक मतभेद की खबरें मीडिया की उपज हैं। वालिया ने हालांकि इस स्थिति के लिए मीडिया को जिम्मेदार नहीं ठहराया।

 




उन्होंने कहा कि उन्होंने बीसीसीआई से कभी यह नहीं कहा कि मीडिया रिपोर्ट में बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और खिलाड़ियों के हवाले से गलत लिखा गया।





बीसीसीआई का बयान मीडिया की इन रिपोर्ट के बाद आया था कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दो अन्य सीनियर खिलाड़ियों वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बीच मतभेद हैं।



मीडिया के एक वर्ग ने अपनी खबरों में कहा था कि इन तीनों सीनियर क्रिकेटरों ने गुरुवार को बैठक की और मतभेद सुलझाने के प्रयास किए गए लेकिन वालिया ने इस तरह की किसी बैठक से इंकार किया।

 




इस बीच आलराउंडर इरफान पठान ने भी कहा कि टीम में कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा, ‘सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। टीम में नजरिये का कोई अंतर नहीं है। मुझे भी कुछ चीजें सुनने को मिली हैं लेकिन ऐसा नहीं है। चीजें काफी अच्छी हैं। यह बड़े मैच जीतने का सवाल है, जब ऐसा होगा तो यह चीजें अपने आप खत्म हो जाएंगी।’  (एजेंसी)


 

First Published: Saturday, February 25, 2012, 08:56

comments powered by Disqus